Translate

Tuesday, March 31, 2020

बरहन में भूख से बिलबिलाते मजदूरों का सहारा बन रहे समाजसेवी एवं पुलिस

नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ पीआरबी 32 ने बांटे खाने के पैकेट

थाना प्रभारी व समाजसेवी ने डेरा बंजारे गांव में वितरण राशन 


आगरा।। बरहन देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोकडाउन होने से बाहर से आलू खोदने आये मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगरा जनपद के बरहन क्षेत्र से ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी हैं, जो हर भारतीय को परेशान कर देंगी। आगरा के थाना बरहन क्षेत्र नगला रुद में आलू खोदने आये मजदूर और उनके परिवार के लोग भूख से बिलख रहे थे। इनके बच्चे भूख के चलते बार-बार मां-पिता से खाने की डिमांड करते देखे गए। इसकी पीआरवी 32 को भाजपा नेता श्रीनिवास द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पीआरवी 32 मजदूरों की बनी छोपड़ियो पर पहुंची और प्रत्येक मजदूरों व उनको परिवारीजनों को नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ शब्जी पूड़ी व 3 दिन का राशन वितरण कराया।दूसरे तरफ समाजसेवी कुलदीप त्यागी व थाना प्रभारी महेश सिंह ने जमुनी पर के डेरा नट गांव में लगभग 30 परिवारों को राशन वितरण किया। इसी दौरान भाजपा नेता बीरेंद्र त्यागी ने रोड़ पर चल रहे 50 मजदूरों को पूड़ी शब्जी वितरण की। आवलखेड़ा में भी जन जागृति सेवा समिति द्वारा आगरा जलेसर मार्ग पर निकल रहे मजदूरों को  सब्जी पूरी वितरण की परेशानी के इस वक्त में मजदूर लोग अपने घर लौटना चाहते हैं। इसमें शोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया। थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों को कोरोना वायरस से जागरूक कराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क या रूमाल से अपने मुंह को ढकें क्योंकि इस बीमारी का इलाज केवल बचाव एवं जागरूता ही है। इस दौरान नेमीनाथ हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग,भाजपा नेता श्रीनिवासन, बीरेंद्र त्यागी, पवन कुशवाहा राजेश कुशवाहा, डॉक्टर भगवान सिंह कुशवाहा राजू त्यागी,कुलदीप त्यागी, श्रीनिवासन, पीआरवी स्टाफ में भूपेंद्र सिंह, उम्मेद सिंह, श्यामबीर सिंह मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: