Translate

Monday, March 30, 2020

डन्डे की जगह हाथों में चमचा थाम वर्दी वाले लड़ रहे कोरोना वायरस से अनूठी जंग


शाहजहाँपुर,जेएनएन ।। जंग सिर्फ लाठी और बंदूकों के जरिए ही नहीं लड़ी जाती। वह अन्य प्रकार से भी लड़ी जाती है। पूरा देश कोरोना वायरस से जिंदगी को बचाने की जंग लड़ रहा है। सरकार ने लोगों को महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हैं। प्रदेश के शाहजहांपुर में हमेशा डंडा थामे रहने वाले वर्दीधारी इस समय हाथों में चमचा लेकर अनोखी जंग लड़ रहे हैं। यह जंग जहां वह लोगों का पेट भरकर सरकार और समाज का सहयोग करते हुए लड़ रहे हैं । वहीं मानवता की अनोखी मिसाल भी कायम कर रहे हैं। खौफ से इतर पुलिस की यह अनोखी तस्वीर तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ पुलिस चौकी की हैं। जहां पर तैनात पुलिसकर्मी स्वयं ही खाना बनाकर लोगों को खिला रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जिसके बाद से रेल और बसों के पहिए पूरी तरह से थम गए है। दिल्ली समेत अन्य बडे़ शहरों में पुलिस भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही हैं। वहीं लोगों का अब अपने घरों को लौटना भी मजबूरी बन गया हैं। वाहन की व्यवस्था न होने पर लोग पैदल ही अपने घरों को चल पडे़ हैं। कोई दिल्ली से शाहजहांपुर की दूरी तय कर रहा हैं तो कोई दिल्ली से बांदा तक की दूरी नाप रहा हैं। रास्ते में न खाने की व्यवस्था हैं और न ही पीने का पानी । ऐसे में लोगों के लिए रास्ता और भी मुश्किल हो गया है। लोगों की ये हालत देख खाकी वर्दी वालों के दिलों में भी मानवीय संवेदना जागती नजर आती हैं। जिसके चलते वह संकट के समय लोगों की मदद कर सरकार की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी प्रभारी पवन पांडेय, कांस्टेबल धर्मेंद्र, अतेंद्र चौहान, विपुल मलिक व संजू के साथ मिलकर स्वयं ही चौकी में खाना बना रहें है। इसके बाद पैदल चलने वाले लोगों को वह सिर्फ खाना ही नहीं खिलाते हैं, बल्कि खाना खाने के बाद लोगों द्वारा छोडे़ गए जूठें दोनों और पत्तलों को उठाकर डस्टबिन में भी डालते हैं। जिसके चलते स्वच्छता बनी रहें, और राहगीरों को भी यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाएं रखने के प्रति जागरुक किया जा सके ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: