Translate

Monday, March 30, 2020

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर हुआ दर्ज मुकदमा


शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के कारण लगे संपूर्ण लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ द्वारा बबलू पुत्र  नियाज़ अहमद उर्फ़ मोहम्मद परवेज़ निवासी तरीन गाढ़ीपुरा उम्र क़रीब 28 वर्ष व सुलभ गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला दलेलगंज थाना आर० सी० मिशन को सरांय काइयाँ चौराहे से समय क़रीब 1.00 बजे गिरफ़्तार कर मु० अ० सं० 94/2020 धारा 188 भा० द० वि० व उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी चौकी फत्तेपुर द्वारा मुन्ना पुत्र फ़ारूख पुत्र अमरूल्लाह निवासी टिक्कल अहमदपुर थाना रोज़ा व कमलजीत पुत्र श्रीराम निवासी नई बस्ती निहाल के स्कूल के पीछे और इमरान उर्फ़ लाला पुत्र    निवासी गढ़ी गाढ़ीपुरा थाना क्षेत्र आर० सी० मिशन को पुत्तूलाल चौराहे से समय क़रीब 14.20 पर पकड़ कर मु० अ० सं० 95/2020 धारा 188 भा० द० वि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: