लालगंज , रायबरेली । जहाँ एक तरफ समूचा देश लॉक डाउन है , कोरोना के भय से भयभीत है तो वहीं रोटी भी गरीबों के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। इस भूख की समस्या को सिर्फ सरकार पर थोपना ठीक नहीं है। समाज के लोगों को भी आगे आना होगा। संस्कार भारती इकाई लालगंज ने गरीब को भूखे नहीं सोने देंगे कि मुहिम छेड़ रखी है। लोगों की जानकारी करके राशन पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इकाई लालगंज के संस्था अध्यक्ष वाई.पी.सिंह ने बताया कि बड़ी तादात में समाज के सम्भ्रांत लोगों ने संस्था की मदद करने का आश्वाशन दिया है।प्रमुख रूप से समाज सेवी दीप प्रकाश शुक्ल , समाजसेवी माना भदौरिया , करन सिंह प्रबन्धक बेनी माधव पब्लिक स्कूल सरेनी और राहुल शुक्ल लालगंज ने राशन की यथोचित मदद का पूरा भरोसा दिलाया है। संस्कार भारती इकाई लालगंज के सभी सदस्य पूरी जिम्मेदारी से लगे हुए हैं। संरक्षक करन सिंह , सचिव शिवतोष संघर्षी , कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा , प्रवक्ता अमन दीप , संगठन मंत्री डॉ शैलेश प्रताप सिंह , मीडिया प्रभारी गब्बर सिंह , मयंक मिश्र सहित पूरी टीम उत्साह से इस यज्ञ में अपनी यथाशक्ति आहुति दे रहे हैं। संस्था द्वारा ये मोबाइल नम्बर लोगों की मदद के लिए लोगों तक पहुचाये गये हैं - 9005336157 वाई.पी.सिंह (अध्यक्ष) , 7800673236 करन सिंह (संरक्षक) , 9695320518 शिवतोष संघर्षी (सचिव) ,राहुल वर्मा 8423552425 (कोषाध्यक्ष) ,अमन दिप 9369422456 (प्रवक्ता) ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment