कानपुर । माँ जगह छोटे भाई को नौकरी दिलाई और महिने की तनख्वाह मामा खुद रखता था से नारा भांजे ने उत्तराखंड खण्ड से लाए औजार से मामा प्राइवेट काम करता था इधर सूत्र बताते है मरने वाला सुरेश सैनी सट्टा का काम भी करता जबकि हत्यारा सुमित सैनी निवासी 470/ 5 कुम्हार मण्डी थाना रेल बाजार ट्रक ड्राइवर था पूलिस को दिये अपने बयान मे उसने कबूला कि मामा पैसो के मामले मे बेईमानी करता था इस कारण उसे दुनिया से ही उठा दिया थानाधिकारी दधिबल तिवारी ने अक्रास टाइम्स समाचार पत्र को बताया कि आला कत्ल कटार बरामद कर ली है आरोपी ने लडकी बाजी चक्कर का कड़ाई से विरोध किया।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment