रायबरेली।। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र स्व: माताफेर सिंह को आज पुलिस ने महज इसलिए जेल भेज दिया है कि वह पुलिस द्वारा मांगी गई धन की पूर्ति नहीं कर पाया दरअसल बताया जाता है कि अजय सिंह एक नेपाली युवती से प्रेम प्रसंग करता था युवती भी रायबरेली रहतीं थी किसी कारण बस दोनों में अनबन हो गई थी जिसके तहत उसने पुलिस से शिकायत कर दी थी पुलिस ने युवती समेत आरोपी को थाने बुलाया जिस पर दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए लिखा पढ़ी हुई थानाध्यक्ष द्वारा एफिडेविट लेने की बात कही गई बावजूद डीलिंग ना होने के चलते पुलिस ने उसे जेल भेज दिया जबकि इसके पूर्व महिला थाने स्तर पर भी लिखा पढ़ी की कार्रवाई हुई जिसमें अजय सिंह ने लिखित बयान दिया था कि मैं इसको अपने पास रख रखूंगा और इसका खर्चा उठा लूंगा बावजूद ऊंचाहार पुलिस ने 3 दिन तक अजय सिंह समेत नेपाली लड़की ललिता थापा को थाने पर रखा और 3 दिन तक अजय सिंह के परिजनों से डीलिंग करने में पुलिस जुटी रही डीलिंग ना होने की स्थिति में उसे 498,494,313,5060की धाराओं में जेल भेज दिया जबकि आरोप है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी उसने लिखित रूप से पुलिस को बयान दिया यही नहीं पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में 64 के बयान के दौरान भी उसने अपने पति के साथ रहने की बात कही लेकिन धन उगाही ना होने के चलते पुलिस ने जबरन उसके पति को जेल रवाना कर दिया आज दीवानी कचहरी गेट के सामने ललिता थापा ने मीडिया को बताया कि पुलिस जबरन उसके पति को जेल भेज दिया है और उसे रास्ते में छोड़ दिया है जहां वह रहती थी वहां 2 महीने का किराया भी बाकी है ललिता थापा का कहना है कि आखिर उसके पति को जेल भेज दिया वह कहां जाएगी
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment