Translate

Tuesday, August 6, 2019

विधायक व अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुई हड़ताल


महराजगंज,रायबरेली।।  विगत एक सप्ताह पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता व लेखपालों के बीच हुई मारपीट में चल रही कलम बंद हड़ताल के मामले में विधायक राम नरेश रावत उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता करा दिया गया है तथा अब कल से अधिवक्ता व लेखपाल पूर्व की भांति न्यायिक कार्य करेंगे बताते चलें कि विगत 1 सप्ताह पूर्व अधिवक्ता व  लेखपाल के बीच हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था मुकदमा पंजीकृत होते ही अधिवक्ता आग बबूला हो गए थे और अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी थी कलम बंद हड़ताल होने के चलते पूरी तहसील में सन्नाटा छा गया था तथा बैनामा ना होने के चलते उप निबंधन कार्यालय में भी भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह द्वारा कई बार दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलह समझौता कराने का प्रयास जारी रहा जिसके चलते आज तहसील परिसर पहुंचे विधायक राम नरेश रावत की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया तथा आरोपित लेखपाल को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया तथा दोनों पक्ष से दर्ज मुकदमे की जांच कर रहे हैं क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज मुकदमें जल्द ही वापस लिए जाएंगे इस मौके पर विधायक राम नरेश रावत उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह शिवसागर अवस्थी नागेंद्र सिंह विद्यासागर अवस्थी प्रदीप श्रीवास्तव सुरेंद्र श्रीवास्तव जुबेर अहमद भानु किशोर त्रिपाठी ज्योति प्रकाश अवस्थी मनीष तिवारी मनोज श्रीवास्तव अमित प्रताप सिंह राधेश्याम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: