*** 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश *****
200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश
शाहजहाँपुर । पान मसाला खाकर डी0एम0 से मिलने आये तथा बाहर निकलकर पान/तम्बाकू/गुटखा मसाला निषिद्ध क्षेत्र में थूकने पर जिलाधिकारी ने लगाया 200 रूपये का जुर्माना।जिलाधिकारी कार्यालय में अशोक कुमार मिश्रा पुत्र श्री ओमप्रकाश मिश्रा निवासी अल्हागंज जिलाधिकारी से मिलने आये जोकि पान मसाला खा रहे थे और उन्होेंने निषिद्ध क्षेत्र में थूका तो जिलाधिकारी ने बुलाकर कलेक्ट्रेट के नाजिर द्वारा 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के नाजिर ने उक्त व्यक्ति से 200 रूपये प्राप्त कर रसीद काटी। जिलाधिकारी ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि सामग्री का सेवन करते पाया जायेगा तो उससे 200 रूपये अर्थदण्ड वसूला जायेगा।
report by across times shahjahanpur
No comments:
Post a Comment