Translate

Sunday, August 18, 2019

पत्रकार की तहरीर पर हरचन्दपुर पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा

पुलिस पैसा लेकर मामले को करना चाहती है रफा-दफा

हरचन्दपुर,रायबरेली।। जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार पत्रकारों को हर संभव सहयोग व सुरक्षा उपलब्ध कराने का दावा करती है तो वहीं दूसरी तरफ हरचंदपुर कोतवाली में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ अज्ञात लोगों द्वारा छीना झपटी, गाली गलौज, तथा मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत न करके योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामला हरचनदपुर क्षेत्र के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ कुछ दबंग अज्ञात लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की तथा जेब में रखी नगदी भी लूट ले गए और एलानिया धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आश्चर्य इस बात का है कि, बीते 36 घंटे पूर्व हरचंदपुर कोतवाली पुलिस को पीड़ित पत्रकार द्वारा शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन अभी तक हरचंदपुर पुलिस न तो दबंगों को पकड़ कर लाई और न ही मुकदमा पंजीकृत करना उचित समझा। आपको बता दें कि, पीड़ित पत्रकार अनिल कुमार जायसवाल का कहना है कि, यदि हरचंदपुर कोतवाली पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो, वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करूंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हरचंदपुर कोतवाली पुलिस की होगी। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में प्रार्थी अनिल कुमार जयसवाल (संवाददाता) पुत्र स्वर्गीय राम शंकर जयसवाल निवासी ग्राम रघुवीर गंज बाजार मजरे कंडोरा थाना हरचंदपुर ने कहा है कि, रघुवीर गंज बाजार में राधा कृष्ण मंदिर के पास उनकी दुकान है तथा बगल में ही वे अपनी कार भी खड़ी करते हैं। 17 अगस्त को प्रार्थी की दुकान के सामने चौहान मार्केट में अर्जुन क्लॉथ हाउस एवं पाल साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर नाम और पता अज्ञात तथा गुल्लू सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र सर्वदमन सिंह निवासी पुरे गुलाब मजरे कंडोरा के साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति दिन में लगभग 1:30 बजे तीनो लोग प्रार्थी की दुकान के सामने जबरदस्ती बोर्ड लगाने लगे। प्रार्थी ने जब उन्हें बोर्ड लगाने से मना किया तो, गुल्लू सिंह अन्य लोग जबरदस्ती बोर्ड लगाकर गंदी गंदी गालियां देने लगे तथा अमादा फौजदारी हो गए और मारपीट कर प्रार्थी का चश्मा व सात हजार नब्बे रुपए जो कि प्रार्थी के ऊपर की जेब में रखे थे उसको भी छीन कर जान से मारने की एलानिया धमकी देते हुए चले गए और जाते-जाते दबंगों ने कहा कि, जो पैसे छीन कर ले जा रहे हैं वही पैसे हरचंदपुर कोतवाली पुलिस को दे दूंगा फिर मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। अब देखना यह है कि, हर परेशान व पीड़ित की मदद करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुए जानलेवा हमले में क्या हरचंदपुर कोतवाली पुलिस अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करेगी या फिर सेटिंग गेटिंग के चलते अन्य मामलों की तरह एक पीड़ित पत्रकार का भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह बात तो समय के गर्भ में है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: