Translate

Wednesday, August 7, 2019

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता शौचालय में रखे गोबर के कंडे


रायबरेली।। डलमऊ स्वच्छ भारत मिशन योजना के चलते गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण कराने के लिए सरकारी धन आवंटित किया गया जिसके उपरांत गांवों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण कराने वाले गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया लेकिन अधिकारियों ने ओडीएफ गांव में जाकर जांच पड़ताल करना उचित नहीं समझा सरकार की महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत मिशन योजना के साथ अधिकारियों ने जमकर खिलवाड़ किया है डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के सुरसना ग्राम सभा को ओडीएफ घोषित कर दिया गया लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ग्राम सभा में बने शौचालयों में गोबर के उपले एवं लकड़ियां रखे पाए गए। शासन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दिए गए धन से जिस इज्जत घर का निर्माण हुआ आज वही इज्जत कर अपनी इज्जत बचाने में असमर्थ है। शासन के सख्त निर्देश के चलते उन्हें औने पौने तरह से अधिकारियों ने जिन ग्राम सभाओं को खुले में शौच मुक्त कर दिया उन्हें ग्राम सभाओं में लोग खुलेआम शौच कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: