जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक ने किया स्टेडियम का औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले क्रीड़ाधिकारी व कोच
सौरिख,कन्नौज।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया जिसमें अनियमितता मिलने पर जिलाक्रीड़ा अधिकारी व तैनात कोच पर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।थाना दिवस के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह गोरखपुर हरिभानपुर में बने स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंच गए जहाँ जिलक्रीड़ा अधिकारी रमेश चंद्र पाल, व क्रिकेट कोच अमित यादव,हाकी कोच संजीव यादव अनुपस्थित मिले, वंहा प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी सोनू यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी हरिभानपुर ने आये हुए आला अधिकारियों को बताया कि यंहा तैनात जिला क्रीड़ाधिकारी व कोच कभी कभी आते है।यंहा पर अशोक यादव निवासी खानपुर,व लल्ले यादव निवासी भटपुरी जो कि गॉर्ड के रूप में कार्य करते है।स्टेडियम के खेल के मैदान में घास खड़ी थी व बीच मैदान में मिट्टी का ढेर लगा हुआ ।था।यह सब देखकर जिलाधिकारी ने जिलक्रीड़ा अधिकारी रमेश चंद्र पाल से फोन पर बात की तो बताया कि वह छुट्टी पर है।जब पूछा किसको बताकर गए तो वह जबाब नही दे पाए।जिसपर उक्त तीनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment