रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। कोतवाली के सता रन गांव में मीटर रीडर के साथ मारपीट की घटना को लेकर मीटर रीडर ने कोतवाली में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इससे पहले विद्युत विभाग के एसडीओ को उन्होंने ज्ञापन सौंपा वहीं मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र के गांव हरौरा निवासी राजीव पुत्र मोहन सिंह मीटर रीडर के पद पर कार्यरत हैं। वह मैसर्स फ्लूएंटग्रिड कंपनी के तहत मीटर रीडर का काम करते हैं। बुधवार को सवेरे 10:00 बजे वह सत्ता रन गांव के एक व्यक्ति के घर पहुंचे और उपभोक्ता का बिल बनाने लगे। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। साथ ही सरकारी रजिस्टर मीटर रीडिंग से छीनकर फाड़ दिया। बिल बनाने वाली मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरे मामले को लेकर मीटर रीडर ने विद्युत एसडीओ से शिकायत की। शिकायत के बाद कई मीटर रीडर एकत्र हो गए। प्रदर्शन करने वालों में राजीव विक्की सौरव शुभम माथुर रेहान राहुल सक्सेना इस्लाम गुलजार दिनेश मोहम्मद नदीम राहुल कुमार के अलावा भारी तादात में मीटर रीडर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment