Translate

Friday, August 9, 2019

सड़कों पर न करें कुर्बानी, शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार: डीएम


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुरादाबाद।। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक व बकरीद एक ही दिन होने की चुनौती से निपटने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया गया है। बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों की शहर इमाम सैयद मासूम अली की मौजूदगी में ईदगाह मैदान में बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्वक दोनों समुदाय के त्योहार निपटने को निर्णय लिए गए। डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त संजय चौहान में अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी सड़कों पर न करें। घरों या बंद जगह में कुर्बानी करें। सुबह 11:00 बजे से पहले कुर्बानी के ओज सड़कों पर न डालें। शहर इमाम सैयद मासूम अली ने भी इसको लेकर ईदगाह मैदान से ऐलान किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन का अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवरियों को भी रास्ता दिया जाएगा। इसके लिए ईदगाह रोड पर डिवाइडर की आधी सड़क यानी आदर्श नगर की साइड खाली रखी जाएगी।

No comments: