Translate

Saturday, August 3, 2019

चिलौली गाँव मे जहरीले कीडे का काटा रोता हुआ आता है पर जाता है हसता हुआ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर देहात ।। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चिलौली गांव जहां पंडित राजेंद्र बाजपेई जहरीला कीड़ा काटने का चौबीसों घंटे निशुल्क इलाज के लिए तत्पर रहते हैं हालांकि इस गांव में 50 साल से उनके परिवार में यह कारनामा होता आया है जो इस गांव पहुंचा है वह स्वस्थ होकर ही लौटा है  इस इलाज में दो से ढाई घंटे लगता है जो कि झाड़-फूंक के जरिए वह मरीज को पूर्व की भांति स्वस्थ होकर ही लौटता यह सब सच्ची समाज सेवा अपने आप में अग्रणी है ऐसे व्यस्त समय में उनके द्वारा निशुल्क लोगो का इलाज किया जा रहा है उसमें भी लोग संतुष्ट होकर ही इस गांव से लौटते हैं जबकि अस्पतालों में इंजेक्शन के नाम पर ठगा ही करते हैं तथा कई मरीज दो मौत का शिकार भी बन जाते हैं लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो नाक से खून ना आया हो तो मरीज स्वस्थ होकर ही लौटा है।

No comments: