Translate

Saturday, August 3, 2019

नगर पंचायत बिठूर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर  स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के मुख्य यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने थे को यथार्थ करने में प्रतिबंध नगर पंचायत बिठूर ने आज बिठूर के कई क्षेत्रों में वृहद पौधरोपण अभियान कार्यक्रम चलाया l बताते चलें बिठूर नगर पंचायत अंतर्गत विगत 20 दिनों से अनवरत पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत बिठूर का 3950 पौधे लगा जाने का लक्ष्य था जिसे आज कर्तव्यनिष्ठ नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों ने पूर्ण कर लिया जिसमें गाजीपुर स्थित पार्क में और अजीमुल्ला नगर को मिलाकर कुल 1100 पौधे लगाएं आज चलाए गए अभियान में देवरिया जनपद के वृक्ष मित्र डॉक्टर जितेंद्र पांडे एवं विज्ञान संचालक अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी पौधे लगाए यह दोनों देवरिया से हरि धाम आश्रम में चल रहे हैं आरोग्य भारती कार्यक्रम प्रतिभाग करने आए थे डॉक्टर जितेंद्र पांडे ने कहा कि मेरा पूरे भारतवर्ष में घूम-घूम कर 100000 पौधे लगाए जाने का सपना है जिसे मुझे साकार करना है जिसमें ईश्वर की कृपा से मुझे कुछ सफलता प्राप्त हुई और अब तक 20000 पौधे से अधिक होने लगा चुका हूं वहीं बिठूर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने बिठूर की जनता से अपील की कि वह जिस तरह भोजन करना अपने परिवार की देखरेख करना नहीं भूलते उसी प्रकार वृक्ष लगाना भी अवश्य याद रखें क्योंकि आने वाली नस्लों को यदि हमें स्वच्छ वातावरण देना है तो आज से ही प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए आज चला गया अभियान में प्रमुख रूप से मारुत मिश्रा अनिल सविता चंद्र किशोर तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

No comments: