Translate

Sunday, August 4, 2019

अतिक्रमण पर व्यापारियों का हो रहा उत्पीड़न,नहीं करेंगे बर्दाश्त : रामलाल अकेला


महराजगंज,रायबरेली।। अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए व्यापारियों व नागरिकों का दर्द पूर्व विधायक रामलाल अकेला के दिल से छलका, तो वह पहुंच गए महराजगंज कस्बे, जहां 2 दिन पूर्व व्यापारियों तथा रिहायशी बस्ती में गरीबों व अल्पसंख्यकों के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा कर रैंप व चार दिवारी तोड़ी गई थी। आपको बता दें कि, कस्बे के रियासी बस्ती में पहुंचने के बाद श्री अकेला ने वहां के हालात देखे तो, उनकी आंखों में आंसू छलक गए। जिस तरह रिहायसी बस्ती में लोगों के चबूतरे तोड़े गए, व्यापारियों के रैंप तोड़े गए, घरों की चारदीवारी तोड़ी गई, होटल उजड़े गए, व्यापारियों के व्यापार को चौपट किया गया, यह कार्यवाही नादिरशाही, तानाशाही के तहत की गई है जो, सरासर गलत है। कस्बे वासियों के साथ पूरा समाजवाद खड़ा है और ईट का जवाब पत्थर से देने का काम करेगा। श्री अकेला ने कस्बे के कुशल व्यवसाई व युवा सपा नेता सुधीर साहू के प्रतिष्ठान पर हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में टाउन एरिया महराजगंज का चेयरमैन भाजपा का, बछरावां विधानसभा का विधायक भाजपा का, प्रदेश का मुख्यमंत्री भाजपा का और दिल्ली की सरकार भाजपा की है बावजूद गरीब मजलूम पर कहर ढाया जा रहा है। पूर्व विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, क्या इन लोगों ने इसलिए सरकार बनाई थी कि, व्यापारियों की छाती पर बुलडोजर चलाया जाए, नागरिकों के घरों को उजाड़ा जाए, गरीबों के घरों को तोड़ा जाएगा।जिस तरीके से आज कस्बे में भय का वातावरण बनाया गया है वह निंदनीय है। श्री अकेला ने आगे कहा कि, नाग पंचमी का त्योहार सर पर है, रक्षाबंधन का त्यौहार सर पर है यहां तक कि, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भी सर पर है इन सारे त्योहारों के मद्देनजर कस्बे के व्यापारियों की पूरी तरह से कमर तोड़कर रख दी गई है, कस्बे वासियों को विकलांग कर दिया गया है। कस्बे वासियों के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा गया है उसमें पूरी भागीदारी महराजगंज नगर पंचायत की है जिसकी पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने घोर निंदा की है और कष्ट की इस घड़ी में वे नगर वासियों के साथ खड़े हैं। श्री अकेला ने नगर पंचायत महराजगंज और शासन से मांग की है कि, जो कस्बे में भययुक्त वातावरण बना कर तोड़फोड़ की गई है उसका टाउन एरिया द्वारा निर्माण न कराया गया तो, रामलाल अकेला ईट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं और समय रहते ही जनपद के समस्त समाजवादी टीम के साथ एकजुट होकर नगर पंचायत और प्रशासन को कस्बे वासियों की तरफ से सड़कों पर उतर कर ईंट का जवाब पत्थर से देगें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: