Translate

Sunday, August 18, 2019

रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर में कवि सम्मेलन का हुवा आयोजन संपन्न


लालगंज,रायबरेली।। रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे क्षेत्र के निहस्था गॉव के मिनी इंडोर स्टेडियम मे आयोजित किए गए कवि सम्मेलन मे विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कवियों ने रात भर अपनी कविताओं से आई हुई जनता को लोटपोट किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विनय भदौरिया व कार्यक्रम के अतिथि  जिला पंचायत सदस्य यदुवेंद्र प्रताप सिंह पुट्टू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम से सबसे पहले गंदागंज से पधारे कवि अभिषेक अंकुर ने पढा "जहां यकीन है तुमको वो सहारा है क्या , जिसे अपना समझते हो तुम्हारा है क्या",  पढा तो युवाओ ने जमकर तालियां बजाई । इसके बाद लखनऊ से पधारे माधव बाजपेयी जी ने पढा जो उठता बैठता है बात करता गर्मजोशी से , तिरंगा जिसको प्यारा है तिसी ताजपोशी से, तो महफिल तालियों की गडगडाहट से गू्ंज उठा । वहीं  जमुना प्रसाद पांडे ने हास्य के बांणो को छोडते हुए पढा : मोहब्बत ई जमाने मा झंडू बाम होईगै, पहिले पर्दा मा रहि अब खुले आम होईगै , पढा तो लोग लोटपोट हो गए । इसके बाद श्रंगार रस के कवि मयंक मिश्रा ने पढा "तुम्हे पास आने का मौका मिलेगा , मोहब्बत जताने का मौका मिलेगा"  तो युवाओ ने जमकर वाहवाही की । हास्य के धुरंधर कवि मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल अंत तक अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को एक जगह पर बैठाए रखा । इसके साथ ही डा. विनय भदौरिया , स्वयं श्रीवास्तव , सतीश कुमार सिंह डा.शैलेश प्रताप सिंह, सोनी मिश्रा , रंगोली बाजपेयी , आदि सहित कवि ने अपनी अपनी रचना से खूब तालियां बटोरी । कार्यक्रम का संचालन कवि योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।कार्यक्रम के इस मौके पर ग्राम प्रधान भगवान दीन, यदुवेंद्र प्रताप सिंह पुट्टू , राजेश फौजी , सुरेश सिंह ,अवनेद्र सिंह, चित्रकार गब्बर, मदनमोहन,मोहम्मद अफजल, आशीष प्रताप सिंह, अयोध्या प्रसाद , आनन्द, प्रेम शंकर तिवारी, छोटू मिश्रा , आशीष गौड , आदि सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: