Translate

Friday, August 9, 2019

अपहरणकर्ता ने पाच हजार लूटे,इट से सिर कुचल हत्या की कोशिश ,पुलिस ने कराया भर्ती

       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । रेल बाज़ार थानांतर्गत फेथफुल गंज चौकी क्षेत्र मीरपुर निवासी 22 वर्षीय फर्नीचर का काम करने वाले युवक  फ़ीरोज़ आलम का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास व लूट का मामल प्रकाश में आया है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार फ़ीरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शोएब निवासी 488 दीना सौदागर मस्जिद के पीछे खुदाई बाबा का मैदान मीरपुर कैन्ट 3 जुलाई दिन शनिवार को घर से 6 बजे अपने ठेकेदार से पैसा लेने की बात कह कर  से निकला था। सूत्रों के अनुसार पैसा लेकर वापस आते समय रात लगभग साढ़े दस से 11 के करीब फेथफुल गंज बाजार में 6 या 7 युवक जिनमे मनोज शिकारी पहाड़ी मिलन दीलीप आदि व तीन अज्ञात जो नशे की हालत में थे ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बिश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे युवक कुछ देर बाद फिर वापस अन्य सथियों को लाये जिनकी संख्या 6 से 7 के बीच रही होगी आये और माफी मांग कर उसे बहला फुसला कर कहीं और ले गये। सुबह डायल 100 की सूचना पर रेलबाजार पुलिस ने किसी अज्ञात गम्भीर से घायल युबक के लोको कालोनी में पड़े होने की सूचना पर गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा हैलट में लावारिस में भर्ती करवा दिया।फ़ीरोज़ के रात में घर वापस न आने पर परिजन ने उसके दोस्तों व आस पास के क्षेत्रों में लोगों से पूछना प्रारम्भ किया तो फेथफुल गंज बाजार में शराबी युवकों के साथ मारपीट और उसके बाद बहला फुसला कर कहीं और ले जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। परिजन  रविवार को शाम 5 बजे फेथफुल गंज चौकी गये तो उन्हें डायल 100 के सिपाही ने घायल युवक का फोटो दिखाया। सिपाही परिजन को लेकर हैलट के आईसीयू ले गये जहां गम्भीर अवस्था मे घायल युवक की परिजन ने फ़िरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शुएब निवासी 488 मीरपुर कैन्ट के रूप में शिनाख्त की। परिजन की ओर से 7 युवकों द्वारा फ़ीरोज़ की जेब मे रखे लगभग 5000 रुपये व मोबाइल लूटने के बाद उसका अपहरण कर हत्या के प्रयास की तहरीर दी। लेकिन परिजन का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में लूट व अपहरण की धारा नही जोड़ी और 7 युवकों की जगह मात्र दो युवकों को आरोपी बनाया।

No comments: