Translate

Friday, August 9, 2019

आशादेवी बालिका महाविद्यालय का बलात्कारी प्रबंन्धक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। कई दिनों से फरार चल रहे 376 व पास्को ऐक्ट के मुख्य आरोपी को तीन घण्टे की रेकी के बमुश्किल गिरफ्तार कर थाने ले आयी वंही उसकी संरक्षिका अभी भी फरार चलरही है।सौरिख नगर के नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय  के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व  उनकी संरक्षिका सीमा सेंगर पत्नी धर्मेंद्र सिंह निवासी हरिभानपुर पर उनके ही महाविद्यालय में पड़ने वाली छात्रा ने 18 जून को पास्को एक्ट व 376 के तहत सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।गत रात्रि लखनऊ  शिवल ड्रेस में पहुंची सौरिख पुलिस टीम एस एस आई बृजभान सिंह ,उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ,कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने जैसे ही दिनेश गुप्ता कोदबोचा तभी उनकी पत्नी ने विरोध किया जिसपर वँहा भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन जब हकीकत सामने आने पर हट गई और पकड़ कर सौरिख थाने ले आयी।जँहा पुलिस उपाधीक्षक शेषमणि उपाध्याय ने मामला का खुलासा किया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: