शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में निघासन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध खनन करते हुए मोहम्मद शोएब पुत्र रईस अहमद नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी ,रामसेवक पुत्र राम सागर नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी,सर्वेश पुत्र चुन्ना नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी , फुरकान पुत्र रईस निवासी ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी, प्रेमपाल पुत्र मथुरा प्रसाद नि० ग्राम खरवहिया न०2 थाना निघासन जनपद खीरी,मक्खन मकबूल पुत्र सज्जाद नि० ग्राम झाबुआपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 05 ट्रैक्टर, 04 ट्राली तथा एक मिट्टी लोडर बरामद कर शीज किया गया।
No comments:
Post a Comment