Translate

Friday, August 9, 2019

जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आया शिकारी गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आये अभियुक्त राधेश्याम पुत्र गोकरन नि० मटहिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को रपटा पुलिया ग्राम राजापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

No comments: