Translate

Wednesday, August 7, 2019

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन ,डीपीएस कल्याणपुर ओवर आल रहा अव्वल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर के डीपीएस कल्याणपुर में दो  दिनों तक चली दिल्ली पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय तैराकी टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास वातावरण के साथ डीपीएस कल्याणपुर के ऑडिटोरियम में हो गया ।इस प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर ओवरऑल चैंपियन रहा, दो दिनों तक चली तैराकी प्रतियोगिता में भारतवर्ष के कई शहरों से आए डीपीएस स्कूलों के प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना निगम ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जिसमें 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में डीपीएस गुवाहाटी  के प्रतीश कुमार प्रथम डीपीएस कल्याणपुर के अनुराग शुक्ला द्वितीय और डीपीएस साउथ बंगाल  के अथर्व राज तृतीय स्थान पर रहे वहीं 50 मीटर फ्रीस्टाइल में  डीपीएस सोनीपत के अविनाश ईशा  प्रथम  डीपीएस बिलासपुर के अमर प्रकाश साहू द्वितीय डीपीएस भोपाल  के मेघवानी तृतीय स्थान पर रहे वहीं बेस्ट  स्वीमर का अवार्ड  डीपीएस बिलासपुर के अमर प्रकाश साहू  को मिला तो भाई डीपीएस कल्याणपुर के अनुराग शुक्ला ने ओवरऑल चैंपियन की बाजी मारी कुल मिलाकर  62 मेडल डीपीएस कल्याणपुर  51 मेडल सोनीपत  35 मॉडल गुवाहाटी  और  33 मेडल  डीपीएस बिलासपुर को मिले । समापन अवसर पर बोलते हुए श्रीमती अर्चना निगम ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग तो सभी लेते हैं परंतु विजयी वही होता है जिसने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ प्रतियोगिता मैं भाग लिया है उन्होंने अपने आशीर्वचनो से बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा प्रतिभागी विजेताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हो गया ।

No comments: