मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड इन कानपुर को कल्याणपुर थाने के माध्यम से एक गूंगा बहरा बच्चा मिला जोकि नहर में डूब रहा था जिस पर 100 नंबर की वन कर्मियों की सतर्कता के कारण गोताखोर की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया जिसके साथ ही चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया गया चाइल्ड इन कानपुर कार्यकर्ता के काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने अपना नाम इशारों में देवेंद्र प्रताप सिंह बताया पिता का देव प्रकाश सिंह चौहान है पते में बालक सिर्फ कल्याणपुर बता पा रहा था इसके पश्चात चाइल्ड इन कानपुर द्वारा गूंगे बच्चे को गूंगे बहरे बच्चों के विद्यालय में संपर्क किया गया जिसमें ज्योति बधिर विद्यालय बिठूर कला बिठूर कानपुर नगर जिससे बालक देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान का उम्र लगभग 11 वर्ष पुत्र देव प्रकाश सिंह निवासी 115 बटे 264 यशवन्तपुर कल्याणपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश का है चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा अपने अथक प्रयासों से बालू परिजनों की खोज कर समस्त कार्यवाही के उपरांत बालक को मां श्रीमती रोली सिंह चौहान व पिता श्री देव प्रकाश सिंह चौहान को सुपुर्द कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment