रायबरेली।। समय के अभाव में फर्राटा भर रहे स्कूली बसों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली कोल्ड स्टोर के पास स्थित गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल के बस चालक राजेश ने सोमवार को सुबह के समय मुराई बाग पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में छात्रों से भरी बस को पीछे से भिड़ा दिया। गनीमत रही हादसे में कोई दुर्घटना नहीं हुई। खड़े ट्रक में पीछे से बस चालक द्वारा भिड़ंत होने पर जनपद फतेहपुर के पूरे देवनानार निवासी राकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री राधा गंभीर रूप से घायल हो गई। वही लगभग आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज करवा कर घर भेज दिया गया। वही गंभीर रूप से घायल छात्रा राधा को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया छात्रा उक्त विद्यालय के कक्षा 1 में पढ़ती है। सोमवार को बस चालक राजेश कुमार लगभग 20 छात्रों को लेकर स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। बस चालक ने बताया कि बस की स्टेरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि इस घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।इस संबंध में डलमऊ सीएचसी प्रभारी वीके सिंह चौहान ने बताया कि बस ट्रक की भिड़ंत में एक छात्रा गंभीर अवस्था में आई हुई थी इसका उपचार कर घर भेज दिया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment