Translate

Saturday, August 17, 2019

प्लेटफॉर्म की पाठशाला के 6 मेधावी बच्चो को डीआर एम द्वारा पुरस्कृत किया



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। सेन्ट्रल स्टेशन रेलवे चाइल्ड लाइन एवं जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे प्रशासन के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला के अंतर्गत चल रहे प्लेटफॉर्म की पाठशाला मैं चित्रकला प्रतियोगिता  रखी गई जिसमें करीब 20 बच्चों से ज्यादा अधिक मर्लिन बस्ती रेलवे स्टेशन परिसर पर रह रहे गरीब बच्चे ने भाग लिया जिसमें 6 बच्चों को पुरस्कृत किया गया अतिथि अंजू गुप्ता एवं विनीता विनीता अवस्थी ने रूबी ,रिहाना ,आरिफ ,नाजिया ,रोहित ,रोशन को पुरस्कृत किया गया  जिसमें  मुख्य अतिथि डी.आर.एम. इलाहाबाद अमिताभ कुमार व विशिष्ट अतिथि उप मुख्य यातायात प्रबंधक एस एच उपाध्याय द्वारा पेंटिंग बनाए गए बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बच्चों को सील एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार संबोधित करते हुए बच्चों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने का एवं शिक्षा से जुड़ने के बारे में जागरूक किया साथ ही बच्चों की  एवं चाइल्डलाइन की  हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया एवं विशिष्ट अतिथि स्टेशन निदेशक एच. एस. उपाध्याय जी ने बताया की प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 20 बच्चे  निरंतर  शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं  और इन बच्चों को जल्द ही  किसी  प्राथमिक पाठशाला में  एडमिशन करवाया जाएगा  और  संचालक मंडल में रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम शिक्षा दे रही है  और बताया कि स्टेशन पर रह रहे  यह बच्चे  शिक्षा से वंचित हैं  इसलिए  डीआरएम  इलाहाबाद के निर्देश पर  यह मुहिम चलाया जा रहा है। रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया  की रेलवे चाइल्ड लाइन में हर महीने लगभग 100 से अधिक बच्चे  भागे हुए बिछड़े हुए  अनाथ  बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चे आते हैं जिनकी मदद रेलवे लाइन द्वारा  निरंतर  किया जाता है व स्टेशन अधीक्षक आर.एन.पी. त्रिवेदी ने बताया कि  रेलवे चाइल्ड लाइन  द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है  एवं  रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम  24 घंटे  रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है  और  समय-समय पर हमारे द्वारा इनका निरीक्षण किया जाता रहा है  और भूले भटके बच्चे रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा पुनर्वासी किए जाते रहे और प्लेटफार्म की पाठशाला का आयोजन निरंतर रेलवे प्रशासन के सहयोग से  रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा किया जा रहा है।इस मौके पर डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ कुमार एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक  एसएस उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक  आरएनपी त्रिवेदी रेलवे चाइल्ड लाइन डायरेक्टर कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दूबे सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह रीता सचान संगीत सचान उमाशंकर सिंह  चौहान रूमान जावेद अमिता तिवारीआदि लोग मौजूद रहे।

No comments: