Translate

Friday, August 2, 2019

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जायेगा: जिलाधिकारी




गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने बताया है कि तहसील समाधान दिवस के स्थान पर सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया है। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जायेगा। माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 के प्रथम मंगलवार एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाएगें। सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के बाद जिला विकास अधिकारी द्वारा चयनित किसी एक ग्राम का निरीक्षण अद्योहस्ताक्षरी द्वारा किया जाएगा। जिसमें सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी तहसील एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होने के लिए अपने स्तर से निर्देश जारी करेंगे तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस की प्रथम तथा तृतीय मंगलवार की सायं तथा एवं मासिक सूचना प्रत्येक माह की अन्तिम तारीख का प्रारूप पर विविध लिपिक, कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्य जीव प्रभाग व सुपरिन्टन्डेन्ट, इंजीनियर विद्युत जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक व उप निदेशक कृषि अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहेंगे।

No comments: