गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की तरह गन्ना विकास विभाग में भी डी0बी0टी0 यानी डायरेक्ट बेनीफिट ट्ान्सफर योजना लागू है। किसान भाई विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये कृषि विभाग की बेबसाइट पर जाकर गन्ना विकास विभाग पर अपना पंजीकरण कराये। पंजीकरण उन्हें जिस योजना का लाभ चाहिए उसके लिये करना होगा। राष्ट्ीय कृषि विकास योजना में आधार पौधशाला स्थापना, प्राथमिक पौधशाला स्थापना, कृषि यन्त्र, सूक्ष्म पोषक तत्व, एवं उत्पादकता पुरस्कार में पंजीकरण करा सकते है। इसी प्रकार जिला योजना में आधार एवं प्राथमिक पौधशाला स्थापन, पेडी प्रबन्धन, बीज एवं भूमि उपचार एवं जैव उर्वरक मद में पंजीकरण करवाकर लाभ ले सकते है। पेडी प्रबन्धन, बीज भूमि उपचार, एवं जैव उर्वरक में पंजीकरण कराने वाले किसानों को इन कृषि निवेशों पर आधी छूट मिलेगी। आधार पौधशाला स्थापन पर 50 रू0 प्रति कुन्टल, एवं प्राथमिक पौधशाला स्थापन पर 25 रू0 प्रति कुन्टल उत्पादित बीज वितरण पर अनुदान दिया जायेगा। वर्तमान में सभी मदों में पंजीकरण हो रहा है। किसी भी तरह की असुविधा के लिये सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक या ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। पंजीकरण कराने वाले किसानों को खाद एवं दवायें आधी कीमत पर मिलेगी। जो किसान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के तहत पंजीकरण करेगें उन्हे 9000 रू0/हेक्टेयर दलहन/तिलहन की सहफसली खेती पर अनुदान मिलेगा। डी0बी0टी0के अन्तर्गत लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक की तर्ज पर देय होगा। यदि पंजीकरण में किसी किसान को कोई समस्या हो रही है तो वह अपने समस्त अभिलेखों जैसे खतौनी, आधार कार्ड नम्बर, बैंक पास बुक की छायाप्रति, लेकर गन्ना विकास परिषद कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते है। जिन किसानों का पंजीकरण हो जायेगा उनके खाते में अनुदान की धनराशि सीधे स्थानान्तरित कर दी जायेगी। किसी भी असुविधा के लिये ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा, तिलहर, पुवायां एंव निगोही से सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment