Translate

Sunday, August 4, 2019

विद्युत विभाग की लापरवाही झेल रहे उपभोक्ता भीषण गर्मी में है बुरा हाल


रायबरेली सरेनी।। जहां एक  ओर  भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर या बारिश ना होने पर भी रात के समय में व दिन में बिजली की अधिक आवश्यकता है ।लेकिन बिजली महकमा इसके उलट उपभोक्ताओं को बिजली के लिए तरसा रहा है ।बारिश होने के बाद आए दिन बिजली कटौती कर दी जाती है और पूरी पूरी रात व दिन में भी  अधिकांश समय बिजली के दर्शन नहीं होते हैं ।जिसके कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी बिजली महकमे के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है ।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप है और कुछ दिन पूर्व हुई बरसात से कुछ समय के लिए गर्मी से राहत तो अवश्य मिल गई लेकिन उसके बाद गर्मी ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया है ऐसे में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वर्तमान समय में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का दिनोंरात भीषण गर्मी में हाल बेहाल है ।यदि बिजली रहती है तो भी बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता खासे नाराज रहते हैं। इस बीच उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी  झेलना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस चरमराती हुई बिजली व्यवस्था में सुधार  कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: