Translate

Sunday, August 4, 2019

सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार बीमारी से ग्रसित था सैनिक


रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार की देर रात  बीबीयापुर निवासी सैनिक शरद यादव पुत्र राम शंकर यादव की गंभीर बीमारी की वजह से लखनऊ के सैनिक अस्पताल में मौत हो गई  जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ डलमऊ गंगा तट के किनारे  कर दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिबिया पुर मजरे कनहा ग्राम निवासी शरद यादव लगभग 3 वर्ष पहले थल सेना में भर्ती हुआ था पिता राम शंकर यादव कृषि कार्य से परिवार का पालन पोषण करते हैं और पुत्र के थल सेना में भर्ती होने से स्वयं के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे मृतक शरद यादव फतेहगढ़ में तैनात जाट रेजीमेंट के सिपाही शरद यादव की  जम्मू कश्मीर में तैनाती  के दौरान तबीयत खराब होने पर जांच कराने के बाद ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई जिसके बाद उनका स्थानांतरण फतेहगढ़ हेड क्वार्टर में कर दिया गया और जहां से लखनऊ के आर्मी हस्पताल  से इलाज चल रहा था शुक्रवार देर रात सैनिक ने अंतिम सांस ली शरद यादव की मृत्यु की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वहीं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई देर शाम मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर उसके गांव लाया गया जहां से गंगा तक डलमऊ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ थल सेना के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: