Translate

Saturday, August 10, 2019

त्योहारों पर नई परंपरा की शुरुआत न करें: सी ओ


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। ईद-उल-जुहा और सावन के अंतिम सोमवार के मद्देनजर कोतवाली में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। इसमें सभी त्यौहार पारंपरिक तौर पर मनाने और कोई नई परंपरा शुरू नहीं करने पर जोर दिया गया। बैठक में तय पाया गया कि बकरीद पर कुर्बानी का मीट पैक करके शाहबाद मार्ग से चरण सिंह पार्क के रास्ते अंसार यान फुलवार रोड से ले जाया जाएगा। इसके अलावा कुर्बानी के मीट का वितरण 12 बजे के बाद करने को कहा। शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि सोमवार को ईद उल जुहा की नमाज साढे 8:00 बजे ईदगाह में पढ़ाई जाएगी। थांवला के व्यापारी नेता हाजी इकरार हुसैन ने सुझाव रखा की बकरीद पर कुर्बानी तीन दिन तक होती है यदि सावन के सोमवार के मद्देनजर कुर्बानी अगले दिन कर ली जाए तो उचित रहेगा। अवशेष सड़क पर अथवा खुले में नहीं डालने, बल्कि गड्ढा खोदकर उसमें दबाने को कहा। बैठक में सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, विनीता रस्तोगी, सहसपुर ग्राम प्रधान कल्याण सिंह, प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान, वसीम इदरीसी, कासिम अंसारी मुन्ना श्रोत्रिय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन राजेंद्र प्रजापति आदि ने भागीदारी की।

No comments: