Translate

Saturday, August 3, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति की महिला मोर्चा ने बालिका बाल गृह में रह रहे बच्चो के साथ तीज का त्यौहार


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति महिला मोर्चा की ओर से जिलाध्यक्ष श्रीमती खुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय के नेतृत्व में सदस्यों ने बालिका बाल गृह पहुच कर वहा रह रही बालिकाओ का हाल चाल जाना व उनके साथ तीज का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम में समिति की ओर से सदस्य डॉ उज़मा सबीर ने बच्चो को मिठाई, वोर्मिता, मेहँदी व अन्य आवश्यक सामान भेट किया। इस अवसर पर बच्चो को तीज की उपयोगिता समझाते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती खुशबू रानी राठौर ने कहा कि “इस समय प्रकृति की छठा देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है, प्रकृति सिर्फ भौतिक संसाधनों से पूर्ण नहीं होती, बल्कि प्रकृति पूर्ण होती है आप जैसे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान की छठा बिखरने से आप सब के साथ तीज के पर्व का उल्लास दो गुना हो जाता है”, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राय ने कहा कि “इस समय वर्ष अपने चरम पर होता है, प्रकृति में हर ओर हरियाली की चादर बिछी होती है, इसी कारण से इसे तीज का त्यौहार कहा जाता है”, सदस्य डॉ. उज़मा सबीर ने कहा कि “सावन की तीज का पौराणिक महत्त्व भी रहा है, जिसके अनुसार माता पार्वती भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तीज के वर्त का पालन किया था।और ऐसा माना जाता है कि उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें प्राप्त हुए थे”।कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार सदस्य प्रिंसी रस्तोगी ने दिया।इस अवसर पर बालिका बाल गृह की अधीक्षिका सुश्री किरन कुमारी चौहान समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनम रस्तोगी, गीता राय, पम्पा राय, कमल रानी राठौर, ज्योति राठौर, तानिया विश्वास समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

No comments: