मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इन्दिरानगर की सीवर समस्या कहे या नगर निगम के संसाधनों की कमी या अधिकारियों की लापरवाही। एक माह से ऊपर रोड में भरे सीवर जल से लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। दो दिन पहले लोगों के द्वारा शोर मचाने पर कल से जल संस्थान ने काम चालू किया। ३० फुट गहरी व ३०० एम एम की सीवर लाइन में दो मेनहोल की दूरी १०० फुट की है। मजे की बात यह है कि जल संस्थान दो दिन में १०० फुट की दूरी की सफाई कराने में असफल है। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि १० साल से नगर निगम ने उक्त लाइन की सफाई नहीं कराई है। आज जनता सीवर के पानी से त्रस्त है तो जल संस्थान के पास तकनीकी ज्ञान नहीं है। सवाल यह भी उठता है इससे पल विभाग को पता न था की वर्किंग प्लेस पर उनके द्वारा भेजी गयी मशीन वास्तव मे सीवर लाईन पर काम करने योग्य नही बल्कि यह कहना ज्याद सही होगा तकनीकी प्रशिक्षण लेकर विभागीय शोभा बढा रहे इंजीनियरों को न जनता से न सरकार के प्रति कोई संवेदना है ना ही कार्य के प्रति जवाबदेही है समझने वाली बात यह भी है कि इन अधिकारियो को शासन मे बैठे सी एम, या किसी अधिकारी की चिन्ता है वरना महीना भर से काम जस का तस न पडा रहता।
No comments:
Post a Comment