गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ईदुज्जुहा (बकराईद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, जामा मस्जिद सहित शहर की विभिन्न ईदगाहों का किया निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईदगाहों के इमाम साहब से मुलाकात की और साफ-सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि बकराईद के दिन रोड पर लगने वाले ठेले रोड से दूर लगाये जायें। ताकि बकरीद के दिन नमाजियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन प्रतिबन्धित पाॅलिथीन का इस्तेमाल न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ईदगाह की परिधि में चारो ओर वैरीकेटिंग करा दी जाए, ताकि आवारा पशुओं की वजह से नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत, पानी आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। बकरीद के त्यौहार पर मुस्लिम भाईयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक्सीयन पी0डब्ल्यू0 को निर्देष दिये कि गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। सड़क के आस-पास पड़े रोड़ा पत्थरों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने काँवड़ियों के रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment