Translate

Friday, August 2, 2019

मुढहर के विद्यालय प्रांगण और आसपास कीचड़ का साम्राज्य व्यप्त बच्चे पढने कैसे जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्राइमरी विद्यालय के सामने खडी है विषम परिस्थिति ,किस हाल में, किस प्रकार से, किसी को अच्छी शिक्षा दे पायेगा , जब विद्यालय में बच्चे ही नहीं पहुंच पायेंगे तो किसको अध्यापक पढायेंगे । प्राइमरी विद्यालय दिलीप नगर मजरा मुढहर , ब्लाक शिवराज पुर दो रास्ता होने बावजूद भी प्रसाशनिक अधिकारियों लापरवाही के चलते एक भी दुरुस्त नहीं ।अनदेखी की कगार पर विद्यालय ।जय हो सत्ता धारी नेताओकी, प्रसाशनिक अधिकारी महोदय खास कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी लगता इतनी फुरसत नही कि कभी विद्यालय का भूले से निरिक्षण कर ले सबसे बडी बात है उस आर्किटेक्ट की जिसने बिना दूरदेशी से विद्यालय का स्ट्रक्चर खडा किया।

No comments: