Translate

Saturday, August 17, 2019

अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है एसजेएस पब्लिक स्कूल


गुरबख्शगंज,रायबरेली।। बहुत कम समय में जनपद में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ चुका एसजेएस पब्लिक स्कूल का नाम पूरे जनपद में हर बच्चे की जुबान पर है। एसजेएस पब्लिक स्कूल ने  पूरे जनपद में जो ख्याति अर्जित की है वह काबिले तारीफ है। विद्यालय परिसर में नौनिहाल बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी  अनेक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं जिसके चलते शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी तेजी से हो रहा है। उक्त उद्गार आज गुरबख्शगंज एसजेएस पब्लिक स्कूल में एक वृहद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह व्यक्त कर रही थी। आपको बता दें कि, एसजेएस पब्लिक स्कूल का पठन-पाठन सर्वजन विकास के लिए अस्तित्व में रहा है तथा अनेक प्रकार के कार्यक्रम किया करता है। इसी को  देखते हुए वर्षा ऋतु की अभिलाषा की पूर्ति हेतु एसजेएस पब्लिक स्कूल गुरबख्श गंज ने आज पूल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें छात्र गण विविध स्लाइड्स फव्वारे  व तरणताल में जल क्रीड़ा करते हुए अत्यंत प्रफुल्लित नजर आए। एसजेएस पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रगण के लुफ्त को द्विगुणित करने हेतु चॉकलेट, चिप्स, नमकीन पैक का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रीती सिंह के साथ विद्यालय की प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह, सह प्रबंधक अग्रज सिंह व विद्यालय संगठन से आकाश सिंह व  समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: