सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। ताजनगरी आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य इमारतों का दीदार करने के लिए आते है। शहर में विदेशी पर्यटकों को खासतौर से खाने की समस्या से परेशान होना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण उनकी पसंद का खाना और मैन्यू में लिखी हुई भाषा होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर के फतेहाबाद रोड़ पर स्थित पांचसितारा होटल जेपी पैलेस ने बुधवार को अपने रेस्टोरेंट में चाईनीज फूड़ के साथ ही चाईना की भाषा में लिखे हुये मैन्यू लांच किया। होटल के प्रेसिड़ेट हरी सुकूमार ने बताया कि शहर में आने वाले ज्यादा चाईनीज पर्यटकों को खाने के साथ ही मैन्यू में खाना आर्ड़र करते समय परेशानी होती थी। जिसका मुख्य कारण मैन्यू में लिखी हुई भाषा थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे होटल ने पर्यटकों के लिए उन्हीं की भाषा में मैन्यू को लांच किया। इसी के साथ ही चाईना कि ही शैफ उन पर्यटकों के लिए खाना बनाऐंगे, जिससे की पर्यटकों को उनकी पसंद का खाना उपलब्ध हो सकें। इस दौरान होटल के जीएम ऋषी राज, अजय माथुर, शिवानी व स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment