पुलिस प्रसाशन के हाँथ पांव फूले,रातभर सुरक्षा में लगी रही पुलिस
सौरिख,कन्नौज।।अज्ञात कारणों से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ चटक गया जिसको रात में ही प्रशासन द्वारा ठीक करवाकर पूरी रात सुरक्षा में डटी रही पुलिस। सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी अंतर्गत ग्राम ददयोनी बाजार में स्थित अम्बेडकर पार्क में रखी भीमराव अंबेडकर मूर्ति का हाथ अज्ञात कारणों से चटक गया था।जिसकीसूचना ग्रामीणों द्वारा सौरिख पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना पुलिस व चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मूर्ति को ठीक करवाया और घटना की छानबीन की वंही चौकी पुलिस रातभर सुरक्षा में लगी रही।ग्रामीणों का कहना है।मूर्ति के पास एक झण्डा बाँस में लगा हुआ था ।तेज हवा के चलते वह मूर्ति के ऊपर गिर गया जिससे मूर्ति का हाथ चटक गया था। वही भीमराव अंबेडकर की टूटी मुर्ति प्रसाशन द्वारा ठीक कराई गई मूर्ति।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment