Translate

Thursday, August 8, 2019

हर व्यक्ति को 5 पेड़ जरूर लगाने चाहिए: जिलाधिकारी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने आगामी 09 अगस्त, 2019 को होने वाले वृहद रूप से वृक्षारोपण का आगाज करते हुए गाँधी फैज-ए-आम डिग्री कालेज में वृक्ष रोपित किये। जिलाधिकारी अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के बहुत जरूरी हैं। वृक्षों से हमें आॅक्सीजन प्राप्त होती है जिससे हम खुली हवा में साँस ले पाते हैं, और प्रदूषण से मुक्ति दिलाती है। धरा पर जितने ज्यादा वृक्ष होते हैं उतनी ही बरसात ज्यादा होती है जिससे हमारे किसान भाईयों को फसलों को उगाने में बहुत ही सहयोग मिलता है, पीने का पानी भी सुलभ होता है। इसलिए हर व्यक्ति को 5 पेड़ जरूर लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण हरा-भरा बना रहे। श्री सिंह ने छात्र/छात्राओं से मुखातिब होते कहा कि अपनी पढ़ाई को मन लगाकर करें और समय को बरबाद न करें। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के बाद ही छात्र/छात्राओं के कैरियर की षुरूआत होती हैं। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं से यह भी कहा कि अपनी रूचि के अनुसार ही सब्जेक्टों को चुनना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करें। जिसस वह अपने कैरियर को बना सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र/छात्राओं के माता-पिता का यह सपना होता है कि बच्चा आगे चलकर तरक्की करें और परिवार तथा समाज का नाम रौशन करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि माता पिता का भी बच्चों के प्रति परम दायित्व बनता है कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई का माहौल दें, तभी बच्चों से अच्छी अपेक्षा भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र/छात्रओं को अपनी सोच बदलाव लाना होगा वह अपनी सोच को हमेशा पाजेटिव रखना होगा तभी वह अपने जीवन के सफर में अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं। जिलाधिकारी ने अध्यापक/अध्यापिकाओं से कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठीक प्रकार से करायें और पढ़ाई के अलावा छात्र/छात्राओं को 10-20 मिनट तक मोटिवेट जरूर करें। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने छात्र/छात्राओं से कहा कि पढ़ाई को प्लानिंग के अनुसार करें तभी आप अपनी पढ़ाई में रूचि ले सकेंगे और ठीक प्रकार से पढ़ाई करके अपने जीवन के सफर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ0 जमील अहमद, मेजर नसीम खानत्र अध्यापकगण सहित छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments: