Translate

Thursday, August 8, 2019

डलमऊ पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को जिला अधिकारी से मिलकर कराया रूबरू बृजेश दत्त गौड़


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।। डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ थक हार कर बैठने वालो में से नही है डलमऊ कस्बे में समस्याए अगर है तो उन्हें श्री गौड़ निपटारा कराएंगे।श्री गौड़ गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिले और उन्हें कस्बे की समस्याओं को बताकर उन्हें निस्तारण करवाने की बात कही। श्री गौड़ ने बताया की मुराईबाग में कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर कई सालों पहले नाला निर्माण काम कराया गया था परन्तु नाले के पानी का निकास न होने के चलते जल भराव बना रहता है।पानी कस्बे में रह रहे लोगो के घरों में जा रहा है।जिससे लोगो के घरों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है।इसकी शिकायत कई बार लोक निर्माण विभाग के लोगो से किया गया लेकिन सुनवाई नही हो रही है।दूसरी बात बताई की आधार कार्ड बनवाने के लिये लोग मुराईबाग डाकघर जाते है लेकिन डाकघर में सप्ताह में सिर्फ दो दिन दो घण्टे ही कर्मचारी बैठते है।जिससे आधार कार्ड बनावने के लिये कस्बेवासियों को बहुत ज्यादा परेसानी उठानी पड़ रही है।तीसरी समस्या बताई की सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है।जिससे हर गरीब तबके के लोगो को लाभ भी मिल रहा है लेकिन तहसील स्तरीय जांच के दैरान कुछ लोगो के नाम छूट गये है,छुटे हुये पात्र लाभार्थियों के नाम शामिल हो जाये तो इन लोगो को भी सरकार की योजना का लाभ मिल सके।



No comments: