Translate

Thursday, August 8, 2019

जिलाधिकारी जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति एन0एम0एस0ए0(आर0ए0डी0) की बैठक ली


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति एन0एम0एस0ए0(आर0ए0डी0) की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संरक्षण से सम्बन्धित जो भी कार्य कराया जाए उस कार्य को मा0 क्षेत्रीय विधायकों के संज्ञान में कराया जाए और कार्य कराने के दौरान, तथा कार्य कराने के बाद की फोटोग्राफ ई-मेल पर अपलोड करेंगे। जिससे मा0 क्षेत्रीय विधायकगणों को पता चल सकेगा कि हमारे क्षेत्र पंचायत में कार्य हो रहा है कि नहीं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये जो कार्य शासनादेश में है उसी के तहत भूमि संरक्षण का कार्य किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि भौगोलिक स्थिति तथा भूमि एवं जलसंरक्षण की संरचनाओं के स्थायित्व को दृष्टिगत रखते हुए व्यवहारिक/तकनीकी रूप से जिन कार्यों के सम्पादन हेतु मशीनरी आदि का प्रयोग किया जाना अपरिहार्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा भू-भाग है जहाँ पर बहुत सी नदी, नाले पहाड़ों से आकर बहते हैं, जिससे भू-कटाव की स्थिति ज्यादा भयावह है वहाँ पर अत्यधिक मात्रा में उबड़ खाबड़ भूमि उपलब्ध है तथा भू-संरक्षण अत्यधिक मात्रा में है। ऐसी स्थिति में समतलीकरण का कार्य मशीनों द्वारा कराया जाना औचित्य पूर्ण होगा, जिससे समतलीकरण के कार्य ठीक ढंग से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी मशीनों द्वारा समतलीकरण के कार्य की अनुमति दिये जाने हेतु प्रस्ताव है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई फलदार वृक्षों को लगायें जिससे उनको पूर्ण रूप से फलों का लाभ मिले फलों से उनकी आय में वृद्धि भी हो सके। इस अवसर पर मा0 विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments: