डलमऊ रायबरेली।। सुबह तकरीबन ग्यारह बजे डलमऊ जंक्शन के पास गिट्टी से लोड मालगाड़ी की तीन बोगी डी-रेल हो जाने से रेलवे विभाग के साथ स्थानीय लोगो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना पर रेल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर कस्बे में लगे भीषण जाम को खुलवाकर राहत की सांस ली वही बोगी डि-रेल कैसे हुई यह बताने में रेलवे के अधिकारी भी बताने से बचते नजर आये।जानकारी के अनुसार डलमऊ-उन्नाव रेल खंड पर पिछले कई महीनों से रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, बुधवार को 11 बजे के करीब डलमऊ स्टेशन से मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 3 से कार्यस्थल के लिए रवाना किया गया था। स्टेशन से करीब 200 मीटर पर रेलवे क्रासिंग के करीब मालगाड़ी पर लोड गिट्टी उतर रही थी कि अचानक उसके तीन डिब्बे डिरेल हो गई यह भी बताया जाता है कि जिन पटरियों पर मालगाड़ी को गुजारने के लिये हरी झंडी दिखाई गई थी उस पटरियो को मालगाड़ी के डिब्बो को सहने की छमता नही थी।
डिरेलमेंट होने से बाधित रहा यातायात
सुबह लगभग ग्यारह बजे मालगाड़ी डिरेल हुई।डिरेलमेंट होने की सूचना गेट मैन ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी,जिसपर विभाग में अफरा तफरी मच गई।सिर्फ दो बोगी डिरेल हुई थी।गेट मैन मालगाड़ी को पास कराने के लिये गेट को बंद कर दिया था लेकिन बोगी डिरेल होने से उसमें लदी गिट्टी भरभराकर सड़को पर गिर गयी।जिससे सड़को पर आधा घण्टे तक जाम की स्थित बन गई।रेलवे के कर्मचारियों द्वारा गिट्टी को हटाया गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम को खुलवाकर राहत की सांस ली।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment