Translate

Saturday, May 11, 2019

उत्तर प्रदेश के युवाओ की बेरोजगारी दूर करेगे : शशाक श्रीवास्तव


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । प्रेस वार्ता में भारत जनशक्ति  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने बडे आत्मविश्वास के साथ यह दावा किया है। उन्होने कहा सरकार जहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद  युवाओं को रोजगार देने की बात कहती है  वहीं आज का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी  रोजगार के लिए तरस रहा है तो अब उसके  नन्हे कदम अपराध की ओर ना चल पड़ेंगे तो क्या होगा  और वह इन हालातों के चलते असामाजिक कर्तव्य करने पर तुले जाएगा अब इन सबको संतुलन देने के लिए सेवन रिसोर्सेज एच आर सैलून कंपनी का गठन किया  गया है। यह प्रेस वार्ता आवास विकास कल्याणपुर अंबेडकर पुरम के सेक्टर नंबर 4 में आयोजित की गई थी प्रेस वार्ता के दौरान भारत जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने कहा  कि पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी नाम का अजगर मुंह फैलाए खड़ा है जिसमें नई युवा पीढ़ी इस अजगर का आहार बनती जा रही है पर अब वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी की समस्या से निजात पा जाएगा उन्होंने कहा हमारी  पार्टी का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना है इसी कड़ी में   7 रिसोर्सेज एचआर सॉल्यूशंस कंपनी का गठन किया गया है जिसके माध्यम से नई युवा पीढ़ी अपना स्वता का रोजगार करने में सक्षम होगी इसके लिए हमारी कंपनी ने एक्साइड www.7resourcing.com बनाई है जिस पर जाकर इच्छुक युवा रोजगार के लिए अपना निशुल्क आवेदन कर सकते हैं प्रेस वार्ता के दौरान शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव तोहीन राय चौधरी  मनीषा सक्सेना रजनी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद  रही ।

No comments: