Translate

Sunday, April 28, 2019

तेल कारोबारी की मध्य रात्रि में बदमाशों ने की हत्या


आगरा।। फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र केशव चंद्र बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास जो कि बरसों से तेल का व्यापार करते चले आ रहे हैं घर के ही बाहर उनका तेल स्पेलर की मशीन है उनका एक ही पुत्र हैं जो कि दिल्ली रहता है घर में सिर्फ दिनेश चंद व उनकी पत्नी उर्मिला रहती है दोनों ही काफी बुजुर्ग हैं हर रोज की भांति आज भी वह अपने घर के अंदर सोए हुए थे उर्मिला के कहे अनुसार मध्य रात्रि कुछ लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुस आए और 2 लोगों ने उनका मुंह दबा लिया बाकी लोगों ने घर में सामान तलाशना शुरू कर दिया काफी देर तक लूटपाट करने के बाद जब वह चले गए तो उर्मिला को होश आया उन्होंने अपने पड़ोसियों को जगाया और सारी घटना की जानकारी दी सो नंबर पुलिस को कॉल किया गया घटनास्थल पर SP देहात डॉ रवि ,ASP दीक्षा शर्मा व CO नम्रता श्रीवास्तव क्षेत्रीय पुलिस पहुंची दिनेश चंद जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घर में से कितना सामान कितना जेवर और पैसा गया है इसका अनुमान अभी तक नहीं लग पाया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: