Translate

Sunday, July 15, 2018

गोमती नदी को बचाने हेतु गोमती सेवा समाज का मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। आदिगंगा गोमती के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोमती सेवा समाज ने 11 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा। टीम सेव गोमती ने अपने दिए ज्ञापन में निम्न बिंदुओं को रखा जो कि नदी की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार है। ज्ञापन में अतिक्रमण हटवाने, अवैध बालू खनन पर रोक, प्रदूषण कारकों -कलकारखानों, मिलों आदि से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में न डाले जाने, गोमती नदी के किनारे हो रही वृक्षों की अनावश्यक कटाई को रोकने, सहायक तालाबों, झीलों, झाबरों पर अवैध कब्जे हटवाने व नदी के किनारे हानिकारक वृक्षों,फसलों का रोपण रोकने मसलन यूकेलिप्टस, साठा धान आदि गंभीर बिन्दुओं पर प्रतिबंध को शामिल करते हुए अविलम्ब कार्यवाही किये जाने की माँग की। इसके अतिरिक्त टीम के सदस्यों ने  एसडीएम साहब को संबोधित अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा। विदित हो कि गोमती नदी में अतिक्रमण व अवैध बालू खनन,अवैध वृक्षों की कटान आदि अपने चरम पर है जिसके परिणाम स्वरुप नदी आज लुप्त होने की कगार पर है। इस अवसर पर चार बार के एशिया अवार्ड विजेता वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर व टीम के संयोजक श्री सतपाल सिंह के साथ टीम के सदस्यों में मनदीप सिंह, प्रशांत मिश्रा, ओ. पी. मौर्या, अनुभव गुप्ता, अनूप बाजपेयी, ऋषि बाजपेयी, प्रियांशु त्रिपाठी, विजय गौतम, श्याम सिंह व आलोक बाजपेयी आदि अन्य अधिवक्तागण व पत्रकार लोग शामिल रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: