आगरा। राजामंडी आरपीएफ को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ राजामंडी ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया जो गांजे को दूसरी जगह सप्लाई करने जा रहा था। आरपीएफ राजामंडी ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। जिससे तस्कर पर कठोर कार्यवाही हो सके। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बैग ले जा रहे व्यक्ति पर नजर पड़ी जिसका नाम संतोष है। इस व्यक्ति का बैग को चेक किया गया तो उसमे गांजे के पैकेट निकले। एक पैकेट का वजन 2 किलो और कुल 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर का कहना है कि संतोष न्यू आगरा का रहने वाला था जो हैदराबाद से गांजा लाया था इसकी कीमत करीब 3 लाख रूपए है। अवैध और प्रतिबंधित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का रेल सुगम तरीका बन गई है। तस्कर रेल यात्री बनाकर अपने बैग में प्रतिबंधित वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पंहुचा रहे है। फ़िलहाल आरपीएफ तस्कर को आरपीएफ जीआरपी कैंट को सुपुर्द कर रही है जिससे तस्कर के नेटवर्क और अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा सके।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment