Translate

Sunday, July 1, 2018

दो पक्षों में हुआ विवाद, तीन राउंड फायर भी किए गए,मौके पर पहुँची पुलिस

आगरा।।थाना शमशाबाद के मोहल्ला गोपालपुरा में अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब दो पक्षों में अचानक विवाद हो बैठा- जिसके बाद काफी समय तक विवाद चलता रहा विवाद के दौरान पहले तो पथराव किया गया जिसके बाद तीन राउंड फायर भी किए।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिली। काफी संख्या में इस वक्त शमशाबाद अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पुलिस को देख दोनों पक्ष मौके से रफूचक्कर हो गए। इस्पेक्टर शमशाबाद ने जांच पड़ताल की मिलकर मुताबिक एक पक्ष की महिला ने बताया के महाराष्ट्र के धूलिया में करीब 5 साल पहले एक विवाद हुआ था जिसके राजीनामा को लेकर दूसरा पक्ष काफी जिद पर अड़ा हुआ था काफी समय से झगड़े की फिराक में दूसरा पक्ष घूम रहा था आज मौका पाकर अपनी छत से पहले तो पथराव किया जिसके बाद तीन राउंड फायर भी किए जब तक पुलिस आ गई ।पुलिस को देख उस पक्ष के लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: