Translate

Sunday, July 1, 2018

गोदाम में लगी अचानक आग ,मौके पर पहुँची अग्निशमन

आगरा।। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी इलाके में स्थित पतंजलि गोदाम और पास में मौजूद एक पेंट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। भीषण आग का रूप देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।धुंए के ऊंचे ऊंचे गुबार और आग की लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल आपको बताते चले कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी इलाके में स्थित नेशनल हाईवे पर बेस्ट प्राइस के पीछे बाबा रामदेव का पतंजलि का गोदाम है।अचानक पतंजलि गोदाम गोदाम में भीषण आग लगी। जिसने पेंट डोडें को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर सी ओ और एस डी एम भी पहुंच गए। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है । आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं ।बाद में जांच में स्पष्ट होगा कि आग लगने का कारण क्या था।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: