कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। मण्डला युक्त कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक मे राष्ट्रीय गंगा नदी के निर्मल एवं अविरल प्रभाव एवं उसके पारिस्थितियां तंत्र के संरक्षण तथा उसके तटवर्तीय क्षेत्रो में निवास करने वाले जन मानस के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से गंगा हरितमा अभियान का आयोजन 16 सितंबर तक चलेगा इस अभियान में गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में वनस्पति आक्षादन बढ़ाने एवं मृदाक्षरण रोकने हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये | गंगा नदी के दोनों ओर एक किलोमटर चौड़ाई में सघनरूप से स्वच्छता सफाई , मृदा एवं जल संरक्षण के कार्यो के साथ साथ समग्र विकास के कार्य भी कराये जाये | गंगा नदी में प्रदूषण रोकने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाये | किसानों की आय में वृद्धि हेतु कृषि पद्धतियों / जैवकी खेती अपनाने हेतु विशेष जनजागरण चलाया जाये |उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित गंगा हरितिमा अभियान को सफल बनाने हेतु दिये | उन्होंने कहा कि गंगा नदी को नवंबर 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है | इस अभियान में वृक्षारोपण हेतु जन सहभागिता का पूरा उपयोग किया जाये , जैसे किसानों , महिलाओं , युवाओं विद्यार्थियों , भूतपूर्व सैनिकों , स्वयंसेवी संगठनों ,राजकीय विभागों सहित समाज के सभी वर्गो की सहभागिता ली जा सकती है | यह वृक्षारोपण केवल मण्डल के फर्रुखाबाद , कन्नौज एवं कानपुर नगर के 106 गावों को सम्मलित कर चलाया जायेगा | गंगा नदी में प्रदूषण के विभिन्न कारको की पहचान एवं उसकी रोकथाम की जाये | जिला गंगा सुरक्षा समिति का अध्यक्ष शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को बनाया है | उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण विभाग , पंचायती राज विभाग , ग्राम विकास विभाग ,कृषि विभाग , उद्यान विभाग , बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा , महिला कल्याण विभाग ,संस्कृति आदि भी अपना योगदान देंगे | उन्होंनेउपस्थितअधिकारियों को निर्देशित किया कि पृथ्वी दिवस एवं गंगा सप्तमी , गंगा दशहरा, विश्व पयार्वरण दिवस, वन महोत्सव, विश्व मित्रता दिवस , विश्व युवा दिवस , रक्षा बन्धन दिवस एवं विश्व ओजोन दिवस आदि विशिष्ठ तिथियों पर विभाग करें । मण्डलायुक्त श्री शर्मा जी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । कि चूंकि गंगा 85 - 100 कि०मी० बहती है तथा यहां पर सघन वृक्षारोपण करना है किस गांव में कौन से पेड़ लगेंगे उसकी अभी से आपूर्ति का प्लान बनाया जाये | उन्होंने मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भी उक्त कार्यक्रमों को आयोजित कराये तथा वृक्षारोपण हेतु अपने जनपद के अधिकारियो को सहयोग करें | उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने जनपदों में सीएसआर फण्ड से भी वृक्षारोपण के कार्य को सम्पादित कराये | बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री सुरेंद्र सिंह , जिलाधिकारी कन्नौज , जिलाधिकारी फ़र्रूख़ाबाद , संयुक्त विकास आयुक्त तथा मुख्य वन संरक्षण तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे |
Translate
Thursday, April 12, 2018
जैविक खेती के लिए करे किसानो को प्रेरित,बहुतायत मे कराए व्रक्षारोपण" शुभाष चंन्द्र शर्मा"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment