Translate

Monday, April 16, 2018

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर झाल की घटना

फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर झाल के पास एक कार की टक्कर से 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुुसार पप्पू उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व. सकटूराम कुशावाह निवासी बाह धिमश्री स्थित कृष्णा वाटिका में काम करता था। रविवार दोपहर अपनी बाइक से बाह जा रहा था। शमसाबाद मार्ग पर झाल के पास फतेहाबाद की ओर से आयी एक इंडिगो कार ने पप्पू की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा कार सडक के सहारे खंदी में जा गिरी। कार का ड्राइवर कार को छोडकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ‌ही इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित मौके पर पहुंचे तथा शव को पीएम के लिए भेज दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: