ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। महानिदेशक पर्यटन, उत्तर प्रदेश अवनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं हेतु ‘‘वन स्टाप ट्रैवल साल्यूशन पोर्टल’’ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन सम्बन्धी जानकारियाँ तथा वायु, रेल, बस, टैक्सी, होटल, गाइड आदि की आरक्षण सुविधा इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि आपके कार्यालय में यात्रा हेतु होटल, बस, वायु आदि की बुकिंग का कार्य किया जाता है तो इसकी बुकिंग इस पोर्टल के माध्यम से कराने का कष्ट करें। इस पोर्टल के माध्यम से आपको बुकिंग हेतु प्रतिस्पर्धात्मक दरें उपलब्ध होंगी। वन स्टाप टैªवल साल्यूशन पोर्टल का लिंक www.uttarpradesh.gov.in है।
No comments:
Post a Comment